Rahul gandhi Videos -

62 Stories
Asianet Image01:36

Video: नाव पर चढ़े, लोगों से बात की और फिर समुंदर में कूदे Rahul Gandhi, 10 मिनट तक तैरते रहे

Feb 25 2021, 08:49 AM IST

वीडियो डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई दिनों से केरल के दौरे पर हैं। वहां अलग अलग इलाकों का दौरान कर रहे हैं। केरल के कोल्लम जिले में राहुल गांधी मिनट संग समुद्र में कूद गए।बुधवार को राहुल गांधी की एक अलग तस्वीर नजर आई, जब वे केरल के कोल्लाम में मछुआरों के साथ समुद्र में गए। जिसका एक छोटा सा वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। राहुल गांधी मछुआरे के जीवन को करीब से समझने और देखने के लिए उनके साथ नाव में सवार हुए। राहुल गांधी ने जब देखा कि मछली पकड़ने के लिए जाल डालने के बाद कुछ मछुआरे नौका से समुद्र में छलांग लगा रहे हैं तो वे भी पानी में उतर गए। करीब 10 मिनट तक राहुल समुद्र में ही तैरते रहे। 

Top Stories