बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग्स स्कीम्स में लोग काफी पहले से निवेश करते रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुविधाजनक होता है। इसमें कम राशि से भी सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करने पर बैंकों की तुलना में ज्यादा मुनाफा मिलता है। साथ ही, पैसे के सुरक्षित होने की गारंटी भी मिलती है। इसकी वजह यह है कि पोस्ट ऑफिस में जमा धन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी मिलती है। अगर कोई बैक डिफॉल्ट कर जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो सिर्फ 5 लाख रुपए ही सुरक्षित होते हैं और वापस मिल सकते हैं, भले ही चाहे जमा कितनी भी क्यों न हो। वहीं, पोस्ट ऑफिस में पूरी जमा राशि सुरक्षित होती है। पोस्ट ऑफिस में जमा योजनाओं में अलग-अलग कामों के लिए सर्विस चार्ज भी लगता है।
(फाइल फोटो)