कंगना रनौत मायानगरी में नेपोटिज्म को लेकर वे कई बार इंडस्ट्री को घेर चुकी हैं। कंगना ने एक बार दिग्गज कलाकारों के बच्चों को बॉलीवुड में फेवर दिए जाने पर निशाना साधा है।
Kangana Ranaut celebrated the success of lockup : लॉकअप शो बेहद सफल रहा है। बिगबॉस की थीम पर शुरू किए गए इस शो को कंगना ने एक अलग ही अंदाज में होस्ट किया था। एक तरह से उन्होंने सलमान खान को चुनौती दी थी, वे इसमें बेहद सफल भी रही हैं।
कंगना रनौत फिल्म देखने के बाद पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि अब तक बॉलीवुड ने जितने पाप किए हैं वो सब धुल गए। इतनी अच्छी फिल्म बनाई है। ये फिल्म इतनी काबिले तारीफ है कि चूहों की तरह अपने बिलों में छिपे हुए सब इंडस्ट्री वालों को बाहर निकल कर आना चाहिए।
कंगना ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा अपने खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले को ट्रांसफर करने की मांग की थी। उन्होंने केस को उपनगरीय अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर की थी।
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है। शो के पहले सीजन में ही विवादित कंटेस्टेंट की भरमार है। यही वजह है कि शो के पहले ही दिन विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) होस्ट कंगना रनोट से ही भिड़ गए।
बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म मेकर्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा धड़ाधड़ कर रहे हैं। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अपनी फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट रिवील की है। 27 मई को ये फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी।
आखिरकार विवादों के बाद कंगना रनोट का पहला रियलिटी शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और MX Player पर रविवार को स्ट्रीम हुआ। शो 24 घंटे और हफ्ते में सातों दिन स्ट्रीम होगा। लॉक अप में करीब 16 सेलेब्स को 72 दिनों तक जेल के अंदर बंद रखा जाएगा।
कंगना रनोट लंबे समय से अपने रियलिटी शो लॉकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में शो पर सब्जेक्ट कॉपी करने आरोप लगा और इसके बाद कोर्ट ने शो की स्ट्रीमिंग डेट पर स्टे ऑर्डर लगा दिया था। हालांकि, अब कोर्ट ने स्टे ऑर्डर हटा दिया है।
27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहे इस शो पर कानूनी केस हो गया है। याचिकाकर्ता मिस्ट सनोबर बैग ने एकता कपूर, एमएक्स प्लेयर पर जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया है।
करणवीर बोहरा के हाथ मैं कैदी की तरह एक बोर्ड है, जिसपर उनका नाम और लॉकअप लिखा हुआ है। इसके बाद कंगन रणौत की एंट्री होती है और वह करणवीर को हथकड़ी लगा देती हैं।