इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और दुनिया दो खेमों में बंटी दिख रही है। ज्यादातर पश्चिमी देशों ने इजराइल को सपोर्ट किया है। वहीं, मुस्लिम देश हमास और फिलीस्तीन के साथ दिख रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच हो रही लड़ाई (Israel Hamas War) में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। इजरायल में 700 और गाजा पट्टी में 413 लोगों के मारे जाने की खबर है।
भारत के 18 हजार से अधिक नागरिक इजरायल में फंसे हुए हैं। इसके अलावा हजारों भारतीय यहूदी भी यहां रहते हैं।
इजरायल की सेना ने दावा किया कि हमले में कम से कम 300 से इजरायली मारे जा चुके हैं। एक हजार से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।
इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई में अब लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। लेबनान के कुछ हिस्सों में बमबारी की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है।
हमास (Hamas) ने ईरान की मदद से इजरायल पर इतना बड़ा हमला किया है। हमास के प्रवक्ता ने यह बात कही है। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के ठिकानों को मलबे में बदल देंगे।
इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) को देखते हुए एयर इंडिया समेत दुनियाभर की कई बड़ी एयरलाइन्स ने तेल अवीव के लिए प्लाइट्स रद्द कर दिए हैं।
हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड का ऐलान करते हुए 20 मिनट में ही 5000 से अधिक रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स शुरू कर दिया है।
शनिवार की सुबह फेस्टिव सीजन की छुट्टी की सुबह इजरायल तेज धमाकों से दहल उठा। पूरा क्षेत्र 5 हजार रॉकेट्स के हमलों से दहल उठा।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में हैं।