धर्म ग्रंथों के अनुसार चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव 16 अप्रैल, शनिवार को है। हालांकि कुछ ग्रंथों में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को हनुमान जन्म की तिथि बताया गया है, लेकिन आम जनमानस चैत्र पूर्णिमा पर ही हनुमान जन्मोत्सव मनाता है। इस पर्व से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं भी है, जो इसे और भी खास बनाती हैं।