मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को तय समय पर यानी 12 जनवरी 2023 को रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म का नई रिलीज डेट मेकर्स जल्दी ही अनाउंस करेंगे।
प्रभास की 'आदिपुरुष' के टीजर ने लगभग हर सिनेमा प्रशंसक को निराश किया है। अब तेलुगु फिल्मों के एक स्टार ने इसकी आलोचना कर मेकर्स को बताया है कि वे खुद भी इस फिल्म का टीजर देख ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
'आदिपुरुष' का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ओम राउत ने मिलकर किया है, जिसे 12 जनवरी 2023 को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। लेकिन फिल्म पर विवाद बढ़ता जा रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि यह कहां जाकर थमता है।
500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल रख है। कईयों ने फिल्म के सीन्स को एडिट तक करने मांग कर डाली है। इसी बीच डायरेक्टर का बयान सामने आया है।
साउथ स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर जबसे सामने आया तभी से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। फैन्स इसका जमकर विरोध कर रहे है और उनका कहना है एक तरह का गंदा मजाक है। लोगों के रिएक्शन के बाद मेकर्स का बयान सामने आया है।
दशहरा के मौके पर फिल्म आदिपुरुष में राम का किरदार निभा रहे साउथ स्टार प्रभास दिल्ली में लव-कुश रामलीला में रावण दहन करने पहुंचे। फिल्म के विवाद के बीच प्रभास को ऐसे करता देख लोगों बर्दाश्त नहीं हुआ। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया। अब टीवी के पॉपुलर धारावाहिक रामायण की सीता ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।
फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सैफ अली खान ने लंकेश, सनी सिंह ने लक्ष्मण और देव दत्त नागे ने हनुमान का रोल निभाया है। फिल्म 12 जनवरी 2023 को 3D और IMAX 3D फ़ॉर्मेट में तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष' अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे तो लोगों को फिल्म का एक भी सीन पसंद नहीं आया है। लेकिन सबसे ज्यादा मजाक रावण वाले सीन्स का उड़ाया जा रहा है।
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया। लेकिन इस फिल्म से लोग जो उम्मीद लगाए बैठे थे वौ पूरी नहीं हो पाई। फिल्म का टीजर देख लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर प्रभास की धज्जियां उड़ा रहे है।